कोरबाबिलासपुर

छत्तीसगढ़: सराफा दुकान में संदिग्ध चोरी

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स से स्वर्णाभूषण पार करने वाला कैशियर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उसके पास से पुलिस ने 250 ग्राम सोना बरामद किया है. आरोपी ने चोरी किए गए सोने को विभिन्न कंपनियों में गिरवी रखकर लोन लिया था. फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा विवेचना प्रारंभ कर दी गई है.

कोरबा सिटी कोतवाली अंतर्गत पावर हाऊस रोड में अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स संचालित है. दुकान के संचालन को लगभग तीन वर्ष हुए है. दुकान संचालन के समय से यहां आरपी नगर निवासी कृतेश अग्रवाल हेड कैशियर के रूप में कार्यरत था. जो दुकान से स्वर्णाभूषण चोरी करता था. अब तक उसके द्वारा दुकान से 1300 से 1500 ग्राम सोना चोरी करने की बात सामने आई है. उसके पास से पुलिस ने लगभग 250 ग्राम स्वर्ण आभूषण बरामद किया है.

दरअसल, दुकान में स्टाक मिलान के दौरान कुछ स्वर्णाभूषण गायब मिले. जिसकी जांच की गई तो पता चला कि दुकान के कैशियर कृतेश अग्रवाल द्वारा ही चोरियां की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी हेड कैशियर कृतेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से चोरी किए गए कुछ स्वर्णाभूषण बरामद किए गए है.

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि रितेश अग्रवाल स्वर्णाभूषण चोरी करने के बाद उसे विभिन्न कंपनियों में गिरवी रखकर लोन ले लेता था. फिलहाल उसके द्वारा चोरी किए गए स्वर्णाभूषण को तीन कंपनियों में गिरवी रखे जाने की बात सामने आई है. पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना है.

40 लाख के गहने चोरी
अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स से लगभग 40 लाख का स्वर्णाभूषण पार किया गया है. जिसमें गले का हार, कंगन, अंगूठी व अन्य जेवर शामिल है. बताया जाता है कि कैशियर कृतेश अग्रवाल वहीं सामान पार करता था जो ग्राहकों से वापस किया जाता था या जो सामान रिजेक्ट होता था.

मामला संदिग्ध
सूत्र बताते है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी चोरी करते नहीं दिख रहा है. जिसके कारण मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. सीसीटीवी कैमरे में जहां आरोपी चोरी करते नहीं दिख रहा है वहीं नोटबंदी के बाद जनवरी माह के स्टाक में हुई कमी संदेह जाहिर कर रहा है.

error: Content is protected !!