बस्तर

छत्तीसगढ़: 11 नक्सल का आत्मसमर्पण

कोंडागांव | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोमवार को 11 संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इसकी वजह छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होना बताया गया है. कोंडागांव के एसपी जेएस वट्टी ने बताया कि बस्तर रेंज में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन पर भारी दबाव बना हुआ है.

ये सभी बयानार, राजबेड़ा तथा छोटे उसरी जनमिलिशिया के सदस्य हैं. इन नक्सलियों के विरुद्ध थाना मदार्पाल, बयानार तथा कोंडागाव में विभिन्न धाराओं की आपराधिक प्रकरण दर्ज है.

नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कहा है कि आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताड़ना और भेदभाव से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित सभी माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं.

error: Content is protected !!