छात्रावास अधीक्षक मांगे दारु-मुर्गा
कांकेर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक छात्रावास अधीक्षक छात्रों से दारू तथा मुर्गा लाने की मांग करता है. ऐसा न करने पर उनसे गाली-गलौच की जाती है तथा अधीक्षक उन्हें बंदूक से मारने की धमकी देता है. इतना ही नहीं छात्रावास अधीक्षक छात्रों से घर के काम करवाता है, उनसे पानी भरवाता है तथा उनसे खाना भी पकवाता है.
मंगलवार को भानुप्रतापपुर में प्री-मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक के खिलाफ छात्रों ने एसडीएम व तहसीलदार से इसकी शिकायत की है. छात्र करीब तीन घंटे तक एसडीएम कार्यालय के सामने बैठे रहे तथा आश्वासन मिलने पर ही वापस लौटे.
छात्रों ने उनके छात्रावास अधीक्षक मुरलीधर सिंह को हटाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि मुरलीधर सिंह भूतपूर्व सैनिक है. वह पिछले सालभऱ से वहां पर पदस्थ है. छात्रों का आरोप है कि उसने 15 अगस्त के दिन झंडा तक नहीं फहराया था. तब छात्रों ने आपस में चंदा करके झंडारोहण किया था.
कांकेर के आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त केपी ध्रुव ने कहा कि बच्चों ने अधीक्षक के खिलाफ शिकायत की है. मामले की जांच कराई जायेगी. आरोप सही पाये जाने पर उस पर कार्यवाही की जायेगी.