आयकर: 10 लाख की पहचान
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के करीब 500 बड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग की नज़र है. सूत्रों की माने तो इनके पास काला धन है तथा यदि 30 सितंबर तक इसकी घोषणा करके टैक्स अदा नहीं किया जाता है तो विभाग इन पर कड़ी कार्यवाही कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सूची में बड़े बिल्डर से लेकर स्टील कारोबारी, सराफा कारोबारी तथा राजधानी के कई बड़े अस्पताल हैं.
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने काले धन की घोषणा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर घोषित कर रखी है. उसके बाद काला धन रखने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी जायेगी. अभी टैक्स देकर काला धन घोषित किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमारिया का कहना है कि राज्य में 10 लाख से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है. कई समूहों तथा कारोबारियों की सूची तैयार की गई है. 30 सितंबर के बाद अघोषित आय के खुलासे का मौका नहीं मिलेगा. उऩ्होंने कहा कि योजना में शामिल न होने वाले कारोबारियों पर समय सीमा समाप्त होने पर कार्यवाही की जायेगी.