रायपुर

छत्तीसगढ़: अवैध रेत खनन पर नज़र

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि नदी-नालों में निर्मित एनीकटों पर रेत का अवैध दोहन किया जा रहा है.

रेत का अवैध खनन करने वाले एनीकटों का द्वार खोल देते हैं. जिससे वहां का पानी बह जाता है. उसके बाद वहां से पानी निकल जाने के बाद अवैध खनन करके रेत निकाला जाता है.

छत्तीसगढ़ शासन को ऐसी सूचना मिली है कि इस कारण से एनीकटों के आसपास के गांव वालों को पेयतल, निस्तारी तथा सिंचाई के लिये पानी नहीं मिल पा रहा है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर रेत के अवैध खनन करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया है.

error: Content is protected !!