भुगतान पर रोक, ठेकेदारों में हड़कंप
बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वेतन-भत्ते-पेंशन छोड़ बाकी भुगतान पर 1 नवंबर तक रोक लगा दी गई है. जिससे कई विभागों के ठेकेदार मायूस हो गये हैं. उन्हें दीवाली के पहले अपना भुगतान होने की उम्मीद थी परन्तु इस पर रोक लगाये जाने से वे नाराज हो गये हैं.
उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग के विशेष सचिव कमलप्रीत सिंह का निर्देश गुरुवार सुबह सरकारी विभागों को प्राप्त हुआ. इसके बाद से निर्माण का काम करने वाले सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया.
इस सरकारी आदेश से लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पीएचई, आरईएस जैसे विभागों के भुगतान रोक दिये गये हैं.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने गुरुवार को चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव किया. चीफ इंजीनियर कार्यालय के सामने ठेकेदारों द्वारा जमकर नारे बाजी की गई.
ठेकेदारों का कहना है कि दीपावली के समय ही वे अपना भुगतान दुकानदारों को करते हैं. उनके मजदूरों को भी त्यौहार के समय पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में बिल का भुगतान रोक देने से उनके अलावा अलावा सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं.