छत्तीसगढ़: कैमरा देख भड़का हाथी
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के अमेठीघाट में 13 हाथियों के झुंड को देख पेड़ के पास छुपकर फोटो लेने की कोशिश फोटोग्राफर आशीष जायसवाल को काफी महंगी पड़ी. एक हाथी ने सूंड़ से उठाकर फोटोग्राफर को ऐसा पटका कि उसके हाथ में फैक्चर हो गया. कमर, पैर, टांग और पीठ में भी चोटें आई हैं.
कसडोल के आशीष जायसवाल अपने कुछ साथियों के साथ शहर से 16 किलोमीटर दूर अमेठीघाट गया था. उसे पता चला था कि जंगली हाथियों का दल वहां डेरा डाले हुए है. वन विभाग ने पहले ही उस क्षेत्र में जाने से लोगों को मना किया था, पर दुस्साहसी लोग मानते कहां हैं!
आशीष और उसके साथियों का दल दोपहर 1 बजे हाथियों को देखने पहुंचा. 13 हाथियों के दल को देखकर आशीष ने पेड़ के पीछे से छुपकर हाथियों की फोटो लेने की कोशिश की. एक हाथी ने उसे दौड़ा दिया. कुछ दूर भागने के बाद वह गिर पड़ा और हाथी ने उसे सूंड़ से उठाकर पटक दिया और चला गया.
आशीष के दोस्तों ने उसे बलौदाबाजार अस्पाताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई गई है. आशीष उस घटना को याद कर सिहर उठता है.