छत्तीसगढ़: बिजली के करंट से 3 की मौत
रायपुर | संवाददाता: कवर्धा में बिजली के करंट से 3 की मौत हो गई है. मृतकों में मां तथा दो जवान बेटे शामिल हैं. यह हादसा तार पर गीले कपड़े सुखाने के दौरान हुआ है. घटना शनिवार सुबह की है.
मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा के काष्ठागार कॉलोनी में वन विभाग में कार्यरत आसकरण गायकवाड़ का परिवार रहता है. जिसमें उनकी 45 वर्षीया पत्नी तोरन बाई तथा बेटे 25 वर्षीय मुकेश एवं 23 वर्षीय प्रकाश शामिल हैं.
शनिवार सुबह जब तोरन बाई गीले कपड़े सुखाने तार पर डालने आई तो उन्हें बिजली का करंट लगा तथा वह चीख पड़ी. मां की चीख सुनकर दोनों बेटे भी दौड़कर वहां पहुंचे तथा मां को बचाने की कोशिश की तो वे भी बिजला के करंट की चपेट में आ गये.
बिजली के करंट से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी तब मिली जब फूल तोड़ने निकले लोगों ने तीनों को घर के आंगन में मृत देखा.
दरअसल, कपड़ा सुखाने का तार जिस पेड़ से बंधा था उसी से बिजली का तार भी बंधा हुआ है. बिजली के तार के कट जाने से कपड़ा सुखाने के तार में भी बिजली का करंट आ गया था.