छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 29-31 दिसंबर को चुनाव

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकाय के चुनाव 29 दिसंबर और 31 दिसंबर को होंगे. 4 जनवरी को मतगणना होगी. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त पीसी दलेई ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 10 नगर निगम, 19 नगर पालिक और 22 नगर निगम में चुनाव कराए जाएंगे. मतदान 29 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा.

दूसरे चरण में 20 नगर निगम पालिका और 83 नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे. दूसरे चरण में मतदान 31 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा.

प्रदेश में 10 नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषद और 105 नगर पंचायत के लिए होगा चुनाव. पहले चरण में 1250 व दूसरे चरण में में 1631 वार्डों में चुनाव में होंगे चुनाव. दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में सुबह 8 बजे से मतदान. राज्य में कुल 5087 मतदान केंद्र है. प्रथम चरण में 3339 मतदान केंद्र, दूसरे चरण में 1748 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार महापौर पद के लिये चुनाव खर्च की सीमा 3 लाख जनसंख्या वाले नगर निगम में 7 लाख खर्च, 5 लाख जनसंख्या में 8 लाख, 5 लाख से अधिक होने पर 10 लाख तय की गई है.

इसी तरह 50 हजार से कम आबादी में वाले नगर पंचायत में 4 लाख, 50 हजार से अधिक आबादी वाले में 5 लाख की सीमा तय की गई है.

छत्तीसगढ़ में कुल 12 नगर निगम है, 44 नगर पालिका, 113 नगर पंचायत, 39 नगर पालिक, 105 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. 10 नगर निगमों में इस बार चुनाव होंगे. भिलाई और बीरगांव नगर निगम के साथ 5 नगरपालिकाओं व 8 नगर पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार जिन नगरपालिकाओं में चुनाव नहीं होंगे उनमें शिवपुर चरचा, बैकुंठपुर, जामुल, भिलाई – चरौदा, खैरागढ़, प्रेमनगर, विश्रामपुरी, नरहरपुर शामिल हैं. नगर पंचायतों में भोपालपट्नम, कोंटा, भैरमगढ़, सारंगढ़, मारो शामिल हैं.

नगर पालिका चुनाव के पहले चरण में जहां मतदान होगा, उनमें सूरजपुर, जशपुर, भाटापारा, तिफरा, चांपा, जांजगीर – नैला, अकलतरा, सक्ती, दीपका, गरियाबंद, सरायपाली, दल्लीराजहरा, बेमेतरा, कवर्धा, कोण्डागांव, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा शामिल हैं. दूसरे चरण में तखतपुर, रतनपुर, मुंगेली, कटघोरा, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़, खरसिया, तिल्दा-नेवरा, गोबरा नवापारा, बलौदाबाजार, आरंग, महासमुंद, बागबाहरा, कुम्हारी, अहिवारा, बालोद, डोंगरगढ़, कांकेर, किरंदूल, बड़े बचेली में चुनाव होंगे. इस बार मतदान ईवीएम मशीन से की जाएगी, वहीं मतपत्रों का भी इस्तेमाल होगा.

error: Content is protected !!