छोटे नोट न होने से सभी परेशान
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में छोटे नोट न होने से सभी परेशान हैं. नोटबंदी के बाद हालात का जायजा लेने केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव मनोज पिंगुआ अंबिकापुर पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर भीम सिंह के साथ बैंकों, सब्जी बाजार का जायजा लिया.
वहां उन्हें लोगों ने बताया कि नोटबंदी तो ठीक है परन्तु छोटे नोट न होने से परेशानी हो रही है. मनोज पिंगुआ सबसे पहले मेण्डाकला के ग्रामीण बैंक पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने ग्राहकों तथा बैंक के अधिकारियों से चर्चा की.
इसके बाद उन्होंने शहरी क्षेत्र के बैंकों का भी निरीक्षण किया. ग्रामीण बैंक में एक वृद्ध ने उन्हें बताया कि छोटे नोट न होने के कारण उन्हें उनकी पेंशन 600 रुपये नहीं मिल पा रहें हैं. जिला कलेक्टर ने तुरंत वृद्ध की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिया.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कैडर के मनोज पिंगुआ लंबे समय तक सरगुजा में पदस्थ रहे हैं.