छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: जारी है मजदूरों का पलायन

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ से मजदूरों का दिगर राज्यों में पलायन जारी है. बुधवार को महासमुंद से करीब 650 मजदूरों को दुर्ग-कानपुर नवतनवा एक्प्रेस से ले जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी. महासमुंद के मजदूरों को रायपुर से ले जाने की खबर मिलने पर अधिकारी वहां पहुंचे परन्तु उससे पहले ही ट्रेन छूट गई.

उसके बाद ट्रेन को बिलासपुर में चेक करने के लिये जिला कलेक्टर को सूचना दी गई. उन्होंने तत्काल एसडीएम एनके कंवर तथा उपश्रमायुक्त अनिता गुप्ता को रेलवे स्टेशन भेजा. अमले के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे अधिकारी अभी जांच ही कर रहे थे कि ट्रेन छूट गई.

नवतना एक्प्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रात के 10:30 बजे पहुंची थी तथा 10:45 बजे छूट गई. एसडीएम ने ट्रेन रुकवाने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. प्रशासन ने अगले स्टेशन में सूचना दे दी.

इस समय छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में मजदूर काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते रहते हैं. अक्सर वहां पर उन्हें मजदूरी का भुगतान न करके रोककर रखा जाता है. न तो ठीक से खाना दिया जाता है और न ही कपड़े.

ऐसे कई मामले आये जिसमें पुलिस-प्रशासन की मदद से दिगर राज्यों में बंधक बने छत्तीसगढ़ के मजदूरों को छुड़ाकर लाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!