छत्तीसगढ़: कांग्रेस बना रही रणनीति
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार जहां राज्योत्सव की तैयारी कर रही है वहीं विपक्षी कांग्रेस उसे विधानसभा में घेरने की रणनीति बना रही है. इस सिलसिले में शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. बैठक नेता प्रतिरक्ष के कार्यालय में होगी.
इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के अलावा पूर्व मंत्री चरणदास महंत एवं मोहम्मद अकबर शामिल होंगे. इस बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया है ताकि रमन सरकार को घेरने के लिये रणनीति बन सके.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस विधानसभा में ताड़मेटला कांड पर सीबीआई के हलफनामे तथा बस्तर के आईजीपी कल्लूरी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाना चाहती है.
इसके अलावा मुलमुला पुलिस थाने में दलित युवक की पिटाई से मौत, रायपुर में हुये गोलीकांड, बस्तर में पुलिस मुठभेड़ में दो स्कूली बच्चों की मौत, भूमिपूजन के कार्यक्रम में भाजपाइयों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा जायेगा.
किसानों को धान पर समर्थन मूल्य और बोनस के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है.
कांग्रेस विधानसभा सत्र में आक्रमक तरीके से विरोध करने की तैयारी कर रही है.