छत्तीसगढ़

‘मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना’ पर सवाल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रमन सरकार पर तंज कसा है कि वह आबादी से ज्यादा को पट्टा बांटने चली है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल तथा पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने रायपुर में एक पत्रकार वार्ता में सवाल किया कि 43 लाख 33 हजार 496 परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत है जबकि सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में ही 45 लाख 76 हजार 500 परिवारों को आबादी भूमि का पट्टा निःशुल्क देने का दावा कर रही है.

छग में 46 लाख ग्रामीणों को पट्टा मिलेगा

उल्लेखनीय है कि जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल परिवारों की संख्या 56 लाख 50 हजार 724 है. जिसमें से से 13 लाख 13 हजार 228 परिवार शहरी क्षेत्रों में तथा 43 लाख 33 हजार 496 परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत हैं.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सवाल किया है कि जब गांवों में उतने परिवार नहीं मिलेंगे जितनों को पट्टा बांटने का दावा किया जा रहा है तो क्या आऊटसोर्सिंग से बाहर से परिवारों को लाकर उन्हें पट्टा दिया जायेगा.

error: Content is protected !!