NDTV पर बैन का विरोध होगा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कांग्रेस एनडीटीवी पर एक दिन के बैन का विरोध कर रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव तथा पार्टी के राज्य अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इसे देश के लोकतांत्रिक ढ़ाचें पर प्रहार बताया है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दोनों नेताओं ने आरोप लगाया है समाचार चैनल पर प्रतिबंध लगाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के अधिनायकवादी चरित्र को दर्शाता है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आने वाले दिनों में और अधिक खतरा मंडराने वाला है. सरकार में बैठे हुए लोगों में फासीवादी विचारधारा से ऊपर उठ कर सोचने समझने की क्षमता बची ही नहीं है.
वहीं, भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि संवेदनशील जानकारियों की रिपोर्टिंग के कारण एक मीडिया हाउस पर एक दिन की कार्रवाई पर घड़ियाली आंसू बहाकर अपना उल्लू सीधा कर रही कांग्रेस कभी जनमानस पर छाप नहीं छोड़ सकती.