छत्तीसगढ़बिलासपुर

PM के खिलाफ मुद्रा के अनादर की शिकायत

रायगढ़ | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लिखित में शिकायत की गई है. जन जागरण मंच रायगढ़ के संयोजक राधेश्याम शर्मा ने भारतीय मुद्रा, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह, राष्ट्रीय गौरव व महापुरुष का कथित अपमान करने के बाबत् यह शिकायत की है.

स्थानीय थाने में की गई शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 8 नवंबर, 2016 के राष्ट्र के नाम संबोधन में मौजूदा 500 एवं 1000 रुपये के नोट को केवल कागज का टुकड़े के समान रह जायेगा कहकर संबोधित किया है.

शिकायत में कहा गया है कि भारतीय मुद्रा राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है और यह नागरिकों के क्रय शक्ति का संवाहक है, उसमें राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ, राष्ट्रीय गौरव संसद भवन और महापुरुष महात्मा गांधी जी का चित्र अंकित है. अतः भारतीय मुद्रा के लिये कागज का टुकड़ा का संबोधन, राष्ट्रीय मुद्रा, महापुरुष, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह, राष्ट्रीय गौरव का अपमान है.

error: Content is protected !!