कोरियाछत्तीसगढ़सरगुजा

बैकुंठपुर: दो समुदाय के बीच विवाद

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर व चरचा कालरी में तनाव के कारण बुधवार को दुकाने बंद रही. दरअसल, मंगलवार को रास्ता रोकने की घटना के बाद दो समुदायों के बीच में तनाव की स्थिति उत्पन हो गई थी. पत्थरबाजी भी हुआ था.

बुधवार को एफआईआर लिखवाने की मांग पर एक समुदाय ने सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया. जिसे देखते हुये पुलिस-प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया.

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने दोनों समुदायों के वरिष्ठजनों के साथ बैठक करके शांति बनाई. दोनों पक्ष इस पर सहमत हो गये कि शहर की शांति व्यवस्था बनाई रखी जायेगी.

मंगलवार को पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर सहमति बनी है. बुधवार को जिस जुलूस को निकालने का निर्णय लिया गया था उसे स्थगित कर दिया गया है.

दिनभर बैकुंठपुर के सिटी कोतवाली से लोकर घड़ी चौक तर गहमा गहमी का माहौल बना रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!