जोगी समर्थकों का प्रदर्शन, 35 घायल
रायपुर | संवाददाता: सड़क दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग पर जोगी कांग्रेस ने 6 घंटे चक्का जाम किया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप सेरीखेड़ी में एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में चार बच्चों की मौत हो गई थी. चक्का जाम करने के लिये छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अजीत जोगी भी पहुंचे थे.
6 घंटे के चक्का जाम के बाद पथराव हुआ तथा पुलिस ने जोगी समर्थकों पर लाठिया भांजी. जिससे 25 समर्थक तथा 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्हें अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने अजीत जोगी समेत 35 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
जोगी कांग्रेस के चक्का जाम की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई थी.
जोगी कांग्रेस के चक्का जाम को संभालने रायपुर के एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल दो सीएसपी, आठ टीआई तथा सौ पुलिस कर्मियों को लेकर पहुंचे थे.