सीएम ने कहा 1 लाख, अफसरों ने दिया 10 हजार
रायपुर | संवाददाता : लोक गायिका रमा जोशी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक लाख की सहायता देने की घोषणा की थी. लेकिन राज्य में छाई अफसरशाही ने मुख्यमंत्री की घोषणा को किनारे कर, रमा जोशी को 10 हजार रुपये की रकम थमा दी.
मुश्किल दौर से गुजर रहीं छत्तीसगढ़ की लोक गायिका रमा जोशी जी के लिए मैं स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करता हूँ।
साथ ही मैं रमा जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/wCJuF558Rb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 5, 2019
अफसरों ने मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान से यह रकम स्वीकृत की है.
मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान को लेकर पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं. तरह-तरह के आयोजनों में पांचसितारा होटलों में लाखों रुपये उड़ा देने वाले अफसर, ज़रुरतमंदों को पैसे देने के लिये स्वेच्छानुदान मद में फंड का हवाला दे कर रोना-धोना मचा देते हैं.
ताज़ा मामला राज्य की लोक गायिका रमा जोशी का है. सास गारी देवे जैसे गीतों के लिये प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ की लोक गायिका रमा जोशी का जर्जर घर जुलाई में गिर गया था. इस दुर्घटना में रमा जोशी भी घायल हो गई थीं.
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर लिखा- “मुश्किल दौर से गुजर रहीं छत्तीसगढ़ की लोक गायिका रमा जोशी जी के लिए मैं स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करता हूँ। साथ ही मैं रमा जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”
इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी इस संबंध में ट्वीट कर के इसे प्रचारित-प्रसारित किया.
संवेदनशील मुख्यमंत्री – संवेदनशील सरकार
– मासूम रैबीज से पीड़ित, CM का क्विक एक्शन, मेडिकल टीम को रात में ही भेजा बस्तर
– तंगहाली से जूझ रही लोक गायिका रमा जोशी जी के इलाज के लिए दिए 1 लाख रूपये pic.twitter.com/s5mAII7wL0
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 6, 2019
राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने भी इस बात को लेकर ट्वीट किया और खबरें प्रचारित-प्रसारित करवाईं.
संवेदनशील मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel का क्विक एक्शन, नारायणपुर में रैबीज से पीड़ित मासूम की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम रात में ही भेजा बस्तर।
तंगहाली से जूझ रही लोकगायिका रमा जोशी को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा। लोकगायिका ने किया आभार व्यक्त। pic.twitter.com/SpYl81crns— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) July 6, 2019
अब जबकि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान से रमा जोशी को महज 10 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं, तब रमा जोशी ने इस पर दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा है कि वे 10 हजार रुपये की इस रकम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वापस करेंगी. उन्होंने कहा कि इलाज और घर की मरम्मत के लिये दी गई यह रकम वे सम्मानपूर्वक मुख्यमंत्री को वापस कर रही हैं.
UPDATE
05.09.2019 09.34
www.cgkhabar.com में इस खबर के प्रकाशन के बाद राज्य शासन ने अपनी ग़लती सुधार ली है. राज्य शासन ने इसे टंकन की ग़लती बताते हुये, एक लाख रुपये की रकम जारी करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है.