रायपुर

SAIL घाटे में, BSP को मुनाफा

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र मुनाफे में है जबकि स्टील अथॉरिटी लिमिटेड को घाटा हुआ है. हालांकि बीएसपी को अपने इतिहास में सबसे कम घाटा हुआ है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इतिहास में पहली बार तीन तिमाही में 3 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ. भिलाई इस्पात संयंत्र को हालांकि इस वर्ष 345 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है, लेकिन यह अब तक का सबसे कम है. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सेल की स्थिति इस बार काफी खराब है. 9 महीने के जो आंकड़े आएं हैं, उसमें तीन हजार करोड़ रुपये का घाटा है.

सेल के अध्यक्ष को इस स्थिति से निपटने के लिए कहा गया है. वहीं दूसरी तरफ बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस चंद्रसेखरन ने सेल के घाटे के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

नौ माह के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक कर चुकाने से पहले 4,858 करोड़ रुपये का घाटा रहा. वहीं, कर चुकाने के बाद सेल का घाटा 2,906 करोड़ रुपए रहा. बीएसपी में भी इस वर्ष महज 345 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ रहा, जबकि गत वर्ष बीएसपी का शुद्ध लाभ 2,232 हजार करोड़ रुपए था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!