बिलासपुर

एएसआई की जेब में लगी आग!

बिलासपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बकरी चोरी के मामले में विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत से गवाही देकर निकलते ही एक एएसआई की पेंट की जेब में आग लग गई. उसकी बाईं जांघ व हथेली जल गई. उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है.

एएसपी विजय पांडेय ने बताया कि एएसआई की पेंट की जेब में किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था. वह पदार्थ क्या था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि यह खुराफात बकरी चोरी के आरोपी मनहरण यादव की हो सकती है. पुलिस छानबीन कर रही है.

छत्तीसगढ़ के न्यायाधानी बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष सिंह ठाकुर का कहना है कि जेब में आग सल्फर से लग सकती है. सल्फर सामान्य रूप से बाजार में उपलब्ध हो जाता है. दबाव पड़ने या रगड़ से सल्फर से आग लग सकती है.

सीपत थाना क्षेत्र में नवाडीह में बकरी चोरी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज है. इस प्रकरण में तत्कालीन एएसआई संतोष कुमार यादव बिलासपुर जिला न्यायालय परिसर स्थित विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट चंद्रकुमार कश्यप की अदालत में गवाही देने आया था.

error: Content is protected !!