बिलासपुर

बिलासपुर जिले में चीनी फटाखों पर रोक

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिला कलेक्टर ने चाइनीज फटाखों को प्रतिबंधित कर दिया है. देशी फटाखों की तुलना में चाइनीज फटाखें अमानक स्तर के होते हैं. जिला कलेक्टर अन्बलगन पी. ने इनके भंडारण, विक्रय तथा उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

बिलासपुर के जिला कलेक्टर ने कहा कि चाइनीज फटाखा अमानक स्तर का होता है. पटाखा स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के लिये हानिकारक होता है. इस कारण परोक्ष रूप से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. इसके दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों को चाइनीज फटाखा के अंडार और बिक्री नहीं करने का निर्देश जारी किया है.

उल्लेखनीय है कि यह आदेश भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं विस्फोटक संगठन द्वारा हाल ही में जारी किया था.

इसी के साथ ही चाइनीज लाईटों पर भी रोक लगा दी गई है. जिसका नोटिस शहर के सभी लाईट दुकान के संचालकों को जारी कर दिया गया है.

error: Content is protected !!