बिलासपुर

छत्तीसगढ़: आटो चालकों की हड़ताल

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आटो चालक हड़ताल पर हैं. आटो की हड़ताल होने के कारण यात्रियों तथा अन्य शहरवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रशासन आटो रिक्शा में ठूंस-ठूंसकर करके बच्चों तथा अन्य यात्रियों के बैठाने को मना कर रहा है जबकि आटो चालकों का कहना है कि कम बच्चे बैठाने पर उन्हें नुकसान होगा.

कम सवारी बैठाने से आटो का किराया बढ़ने की संभावना है.

स्कूल जाने वाले आटो के न आने से बच्चे स्कूल नहीं जा सके हैं. आटो चालकों ने जूलुस निकालकर कलेक्टर के ऑफिस के सामने धरना दिया.

शुक्रवार को रेल्वे स्टेशन पर आटो चालकों तथा सिटी बस की सवारी करने वाले यात्रियों के बीच झड़प की खबर है.

error: Content is protected !!