कला रचना संगीतकार रवींद्र जैन नहीं रहें October 9, 2015 cgkhabar 0 Comments bollywood, ravindra jain, बॉलीवुड, रवींद्र जैन मुंबई | समाचार डेस्क: मशहूर संगीतकार रवींद्र जैन का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को यहां निधन हो गया. जैन के एक सहयोगी ने बताया कि उन्होंने लीलावती अस्पताल में शाम लगभग 4.15 बजे अंतिम सांस ली. वह 71 वर्ष के थे.