छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में 3 मौत
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार को दो सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की जाने चली गई है. मिली जानकारी के अनुसार बड़ांजी थाना क्षेत्र के पोटानार गांव में देउरगांव ढ़ाबे के पास एक टिप्पर ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे इसमें सवार पिता-पुत्र की अस्पताल में मौत हो गई है.
बडांजी थाना क्षेत्र के परोदा गांव के निवासी 35 वर्षीय पूरन कश्यम अपने बेटे 12 वर्षीय रमेश कश्यप के साथ बाइक पर सवार होकर जगदलपुर की ओर जा रहे थे. देउरगांव ढाबा के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही टिप्पर ने उन्हें टोकर मार दी.
आसपास के लोगों ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. घटना शाम के पांच बजे के बाद की है.
दूसरी घटना में नगरनार थाना क्षेत्र के कोपागुड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय सियाराम अपने बजाज पल्सर बाइक से जगदलपुर की ओर आ रहा था. अचानक बीच में भैंस आ गई. जिसके कारण तेज गति से चल रही बाइक अनियंत्रित हो गई तथा सड़क पर 20-25 फीट घिसटते हुये चली गई. इससे सियाराम के सिर में चोट लगीं. बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ें-
– साल 2015 में छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में 13,426 लोग तथा देश में 5,00,279 लोग घायल हुये.
– सड़क दुर्घनाओं में छत्तीसगढ़ की भागीदारी महज 2.9 फीसदी है.
– साल 2015 में कुल 14,446 सड़क दुर्घटनायें हुई जिसमें 13,426 घायल तथा 4,082 लोग मारे गये.
– साल 2013 में प्रति 10,000 गाड़ियों में से 40 दुर्घनाग्रस्त हुये है.
– साल 2015 में 3710 घातक, 1816 गंभीर, सामान्य चोट वाली 7217 तथा बिना चोट वाली 1703 सड़क दुर्घटनायें हुये.
– राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2012 में 3609, 2013 में 3237, 2014 में 2986 तथा 2015 में 3585 दुर्घटनायें हुये.
– जिनमें 2012 में 956, 2013 में 1124, 2014 में 1118 तथा 2015 में 1201 जानें गई.
– राज्य राजमार्ग में 2012 में 3654, 2013 में 3804, 2014 में 3758 तथा 2015 में 3898 दुर्घटनायें हुई.
– जिनमें 2012 में 842, 2013 में 938, 2014 में 1180 तथा 2015 में 1139 जानें गई.
– सड़क दुर्घनाओं में साल 2015 में पैदल चलने वाले 151 लोग दुर्घटना की चपेट में आये, 117 घायल हुये तथा 36 लोग मारे गये.