बस्तर मेकॉज 800 बेड का होगा
जगदलपुर | संवाददाता: बस्तर का मेडिकल कॉलेज जल्द ही 800 बिस्तरों वाला हो जायेगा. अभी महारानी अस्पताल में मरीजों के लिये 200 बिस्तर हैं. डिमरापाल में बस्तर मेडिकल कॉलेज के लिये जो नया भवन बन रहा है उसमें 600 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. उम्मीद की जा रही है कि मेडिकल कॉलेज अपने नये भवन से जनवरी माह से काम शुरु कर देगा.
बस्तर के नये मेडिकल कॉलेज भवन में सिटी स्केन, सोनोग्राफी, कलर डापलर, सेन्ट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम, बर्न यूनिट तथा बच्चों के लिये अलग से आईसीयू होगा.
इसका लाभ बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर तथा सुकमा को मिलेगा.
नये भवन में शिफ्ट होते ही यहां पीजी की क्लासेस शुरु की जायेंगी जिसमें पढ़ाने के लिये नये डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. इससे बस्तर में पीजी डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ेगी.