छत्तीसगढ़: 12 दिन बाद खुला केशकाल घाट
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर का केशकाल घाट का मार्ग 12 दिनों बाद खुल गया है. अब इस पर 24 घंटे आवागमन बना रहेगा. 16 अक्टूबर से केशकाल घाट में सड़क चौड़ीकरण तथा उसके मरम्मत का काम चल रहा था. बस्तर की जीवन रेखा मानी जाने वाली इस सड़क के बंद होने से लोगों तथा वाहनों को आवाजाही में भारी असुविधा हो रही थी.
5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में 11 मोड़ हैं जहां पर सड़क को चौड़ा किया गया है. घाट के मरम्मत के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी तथा धारा 144 लगा दिया गया था.
गौरतलब है कि यह घाट 116 साल पुराना है. अपने तय समय से एक दिन पहले गुरुवाऱ शाम से इसे भारी वाहनों के लिये भी खोल दिया गया.
सड़के जर्जर होने से तथा कम चौड़ा होने से इस पर रोज ही दुर्घटनायें हुआ करती थी. इसलिये प्रशासन ने इसका चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया था.