छत्तीसगढ़बस्तर

जन-धन खाते में जमा करोड़ों किसके

जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में करोड़ों रुपये जमा कराये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 40 खातों में ही 300 करोड़ रुपये जमा कराये गये हैं. इनमें से 80 फीसदी मामले को संदेहास्पद मानते हुये एसबीआई ने State Level Bankers Committe और Direct Benefit Transfer को सूचित कर दिया है.

सूत्रों का कहना है कि जिन खातों में लंबे समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है उनमें भी पैसे जमा करवाये गये हैं. उऩ खातों में लोग 500 रुपये को नोट जमा कराने पहुंच गये.

आवापल्ली, दोरनपाल, बीजापुर, सुकमा तथा भोपालपट्टनम के एसबीआई में जमाकर्ताओं ने एक निश्चित राशि अपने खातों में जमा करवाई है. ज्यादातर खातेदारों के नंगे पैर, फटे हुये कपड़े देखकर शक होता है.

खातेदार जिस भाषा में बात कर रहे हैं उसे समझना बैंक कर्मियों के लिये असंभव है.

पंजाब नेशनल बैंक की 4 शाखाओं और ग्रामीण बैंक की 17 शाखाओं के जन-धन खातों में भी रकम जमा कराई गई है.

इससे यह आशंका बलवती होती है कि बस्तर के नक्सली किश्तों में अपना धन खपाने की कोशिश कर रहें हैं.

error: Content is protected !!