बाल्को: 310 कर्मी को अवैतनिक छुट्टी
कोरबा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित बाल्कों प्रबंधन ने स्वैच्छिक सेवानिवृति न लेने वाले 310 कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर भेजने की तैयारी कर ली है. इन 310 कर्मचारियों को बाल्को प्रबंधन 1 अक्टूबर से अवैतनिक छुट्टी पर भेज रहा है. प्रबंधन ने इसकी सूची सहायक श्रमायुक्त को सौंप दी है.
बाल्को प्रबंधन के अनुसार 434 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिये आवेदन किया है उन्हें 30 सितंबर की शिफ्ट खत्म होने के बाद सेवानिवृत कर दिया जायेगा.
उधर, सीटू यूनियन का कहना है कि प्रबंधन ने दबावपूर्व कई कर्मचारियों से स्वैच्छिक सेवानिवृति का आवेदन भरवा लिया है. कई कर्मचारिय़ों ने वीआर के आवेदन वापस मांगे है पर उनका आवेदन वापस नहीं किया जा रहा है. इन कर्मचारियों को दो टूक कहा गया है कि एक बार जमा किए गए आवेदन किसी भी स्थिति में वापस नहीं होंगे.
उल्लेखनीय है कि बालको प्रबंधन घाटे के नाम पर शीट रोलिंग शाप एवं फाऊंड्री शाप को बंद किया जा रहा है.
स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वालों में नाम्स सचिव संतोष शांडिल्य, संगठन सचिव हैदर हुसैन, इंटक सचिव पीएस अनवारिया, इंटक उपाध्यक्ष एमएल प्रजापति, नाम्स के लीलाकांत साहू व इंटक के महावीर यादव शामिल है.