राजधानी में अपहरण की कोशिश
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार शाम एक 13 वर्षीय बच्चे की अपहरण की कोशिश नाकाम की गई. मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के रोहणीपुरम इलाके शाम सवा सात बजे एक 13 वर्षीय बच्चा ट्यूशन से लौट रहा था. उसी समय उसके अपहरण की कोशिश की गई.
बच्चे ने बताया कि जिस समय वह ट्यूशन से लौट रहा था उस समय राह में अंधेरा था. उसी समय गली में खड़ी एक वैन में तीन लोगों ने उसे बैठने को कहा. उनमें से एक आदमी के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. बच्चे को माजरा समझ में आ गया तथा वह भाग निकला.
बच्चे को भागता देख तीनों ने उसका पीछा किया किंतु रोशनी वाली जगह पर पहुंचकर बच्चे ने उनपर पत्थर से वार किया. जिससे अपहरण की कोशिश करने वाले उल्टे पैर भाग खड़े हुये.
बुधवार की सुबह रायपुर के एएसपी सिटी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच कर पाया कि वहां अंडे के छिलके, पानी के पाउच तथा डिस्पोजेबल ग्लास पड़े हैं. जिससे शक होता है कि यह करतूत शराबियों की है.
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. मोहल्ले वालों का कहना है कि इलाके में नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है.