सरगुजा

बच्चे के लिये भालू से भिड़ी मां

अंबिकापुर | समाचार डेस्क: मां अपने बच्चे के लिये क्या नहीं कर सकती है. कहा जाता है कि हर मां को अपना बच्चा सबसे प्यारा होता है तथा उसके लिये वह अपने जान की बाजी तक लगा देती है. ऐसी ही घटना कुसमी के टाटीझरिया गांव में घटित हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को मादा भालू के जबड़े से छुड़ा लिया. यदि मौके पर मां ने साहस का परिचय न दिया होता तो उसके बच्चे के साथ कुछ भी हो सकता था.

बताया जा रहा है कि मां सुबह नित्यकर्म के लिये घऱ से दूर झाड़ियों में गई थी. उसकी पीठ पर उसका डेढ़ साल का बच्चा बंधा हुआ था. जब महिला ने भालू को देखा तो वह भाग खड़ी हुई. भालू भी उसके पीछे दौड़ने लगा तथा उसने मां की पीठ से बच्चे अंकित को पकड़ लिया.

अपने बच्चे को भालू के जबड़े में देख महिला ने हिम्मत न हारी तथा वह भालू से भिड़ गई. इस कोशिश में भालू करीब 20 मीटर तक बच्चे को घसीटता रहा. आखिर मां के चिल्लाने से भालू बच्चे को छोड़कर भाग गया.

भालू के हमले से बच्चे का कूल्हा जक्मी हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. बच्चे को कुसमी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

error: Content is protected !!