छत्तीसगढ़सरगुजा

छत्तीसगढ़: मासूमों पर जुल्म

अंबिकापुर/कोरबा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में मासूमों पर जुल्म जारी है. हाल ही में अंबिकापुर तथा कोरबा की दो घटनायें सामने आई हैं जिसे सुनकर ही दिल दहल जाता है. अंबिकापुर में एक दस साल की बच्ची जब लुकाछिपी का खेल खेलते हुये पड़ोसी के घर जाकर छिप गई तो उसे चोर करार देते हुये पड़ोसन ने जनकर पीटा. बच्ची को पीटने के बाद भी जब पड़ोसन का मन नहीं भरा तो उसने उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. गंभीर हालत में बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दूसरी घटना कोरबा की है. जहां कुम्हारीदर्री में संतोष पंडो ने अपने आठ साल के बेटे सोनसाय को पिछले दो साल से कमरे में कैद करके रखा हुआ था. जिसकी शिकायत सरपंच पति ने पसान थाने में की. बाद में चाइल्डलाइन को सूचना देने पर पुलिस ने जाकर बच्चे को आजाद कराया.

बच्चे का शारीरिक विकास नहीं हुआ था. बच्चे के पेट और पीठ में घाव पाये गये. बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया.

इसके बाद पिता संतोष पंडो को सेंदरी के मानसिक अस्पताल तथा बच्चे को आश्रयगृह में रखा गया है.

error: Content is protected !!