अंबिकापुर: कुष्ठ के 35 नये मरीज
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कुष्ठ के 35 नये मरीज मिले हैं. जिनमें से 10 मरीजों में कुष्ठ घातक स्थिति में पहुंच गया है जबकि 25 मरीजों में सामान्य कुष्ठ के लक्षण पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे में यह पता चला है. सेन्ट्रल जेल में भी कुष्ठ के 6 मरीज पाये गये हैं.
एकीकृत सरगुजा जिलें में इस साल कुष्ठ के 170 मामले सामने आये हैं. वहीं, पिछले साल 250 मरीज मिले थे.
सरकारी आकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुष्ठ रोगियों की संख्या सर्वाधिक है. जहां राष्ट्रीय स्तर पर प्रति 10 हजार में कुष्ठ का 1 मरीज है वहीं छत्तीसगढ़ में प्रति 3 हजार व्यक्ति पर कुष्ठ के 1 मरीज हैं.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़, दुर्ग, महासमुंद तथा रायपुर में कुष्ठ के सर्वाधिक मरीज मिलते हैं.