छत्तीसगढ़: गोली से कांस्टेबल गंभीर
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के भटगांव थाने का आरक्षक गोली लगने से घायल हो गया है. गंभीर रूर से घायल पुलिस आरक्षक अजय टोप्पो को प्राथमिक उपचार के बाद सेना के हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया गया है. गोली आरक्षक अजय टोप्पो के दायें सीने को भेदते हुये बाहर निकल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भटगांव थान में कथित रूप से 9 एमएम पिस्टल की सफाई करते वक्त गोली चल गई थी. दशहरा उत्तस को देखते हुये सोमवार थाने में आरक्षक अजय टोप्पो, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद सिंह तथा आरक्षक दीपक एक्का शस्त्रों की सफाई कर रहे थे. उसी समय कथित रूप से ट्रिगर में रस्सी फंसे होने के कारण गोली चल गई.
जानकारों का मानना है कि सफाई करते समय पिस्टल भरी हुई नहीं होनी चाहिये. पुलिस अधिकारी इसे महज दुर्घटना करार दे रहें हैं वहीं लोगों ने इस पर संदेह जताया है. गोली सीने के आर-पार हो गई है. जिससे जाहिर होता है कि गोली एकदम पास से चलाई गई है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. आईजीपी हिमांशु गुप्ता की पहलकदमी पर गंभीर रूप से घायल आरक्षक को सेना के हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया गया.