सरगुजा

हाथियों ने बिजली के खंभे तोड़े

अंबिकापुर | संवाददाता: सरगुजा में हाथियों का उत्पात बेरोक टोक जारी है. 18 हाथियों के दल ने खड़गवां सर्किल के चंद्रपुर में बिजली के खंभों तो तोड़ डाला है. इससे पहले हाथियों ने कई गांवों में खेतों को उजाड़ दिया था. कई लोग हाथी के पैरों तले कुचलकर मारे गये हैं.

गांव वालों का आरोप है कि वन विभाग का अमला शहरों में हाथी न घुस सके इस बारें में ज्यादा सजग रहता है.

गांव वालों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा सोलर फेंसिंग, मिर्ची गन तथा हाथी कारिडोर की योजना केवल कागजों में ही दिखाई पड़ती है. जबकि जमीनी हकीकत यह है कि हाथी गांवों वालों को रात को भी सोने नहीं देते हैं.

हाथियों के डर से गांव वाले इस ठंड में घऱ से बाहर रतजगा करते हैं.

error: Content is protected !!