सरगुजा: डायरिया से महिला की मौत
अंबिकापुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में डायरिया से हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है. मैनपाट में लगातार हुई मौतों के बाद अंबिकापुर से लगे गांव मेण्ड्राकला में भी डायरिया को प्रकोप जारी है.
यहां पर उल्टी-दस्त से प्याजो बाई का निधन मंगलवार को हो गया है. उसके परिवार के छः सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें से तीन को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि वे हैंडपंप का पानी पीने के लिये मजबूर हैं जहां से लाल रंग का पानी निकल रहा है. इसके अलावा गांव वालों के पास विकल्प के तौर पर तालाब का पानी है.
गांव वालों का कहना है कि उल्टी-दस्त के प्रकोप तथा एक महिला की मृत्यु के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां नहीं पहुंची है. लगभग हर घर के लोग मौसमी बीमारी की चपेट में हैं.
गांव वालों ने स्वच्छ जल के साथ मच्छरों को मारने के लिये दवा के छिड़काव की मांग की है.