छत्तीसगढ़: 42 हजार ने मांगी pos मशीन
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के व्यापारी कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि 42 हजार कारोबारियों ने पिछले कुछ दिनों में ही पीओएस मशीन के लिये आवेदन किया है. इसकी जानकारी सोमवार को रायपुर में आयोजित संवादाता सम्मेलन में वाणिज्य कर तथा नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने की है.
निकायों के माध्यम से हर दुकानदार को पीओएस मशीन लेने को कहा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने पीओएस मशीन लगाने के लिये व्यापारियों को छूट की भी घोषणा की है. इसके लिये गुमाश्ता लाइसेंस में छूट दी गई तथा पीओएस मशीन की खरीदी पर वैट टैक्स में भी छूट दी गई है.
छत्तीसगढ़ में 1.75 लाख गुमाश्ता लाइसेंस हैं जिनमें से अब तक 42 हजार ने पीओएस मशीन के लिये आवेदन किया है.
छत्तीसगढ़ में चिप्स के 2,483 हैं. इऩ केन्द्रों से भी ई-पेमेंट की व्यवस्था की गई है.
छत्तीसगढ़ में 2800 एटीएम हैं, उनमें से 1877 एटीएम को नये सिरे से शुरू किया गया है. छोटे-बड़े लगभग 3,220 डाक घर हैं.
बैंकों, डाक घरों यूपीआई और यूएसएसडी सिस्टम के तहत 10,700 केंद्रों से प्रतिदिन लगभग 25 हजार लोगों को 3 करोड़ 50 लाख रुपए दिये जा रहे हैं. प्रदेश के 54 पेट्रोल पंपों में माइक्रो एटीएम से भी लोगों को पैसे दिये जा रहे हैं.