एक गांव में राशन की 14 दुकान
सुकमा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में एक ही गांव में 14 राशन की दुकान होने को लेकर जम कर हंगामा हुआ. सुकमा के विधायक कवासी लखमा ने कहा कि सरकार केवल झूठे आंकड़े गढ़ रही है.
मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस सदस्य कवासी लखमा ने प्रश्नकाल के दौरान राशन दूकान को लेकर सवाल उठाया. जवाब में खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने दावा किया कि सुकमा ज़िले में 142 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं. इसमें अकेले चिंतलनार गांव में ही 14 दुकानें चल रही हैं.
मोहले के अनुसार इसमें 7 दुकानों का संचालन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा और शेष 7 दुकानें ग्राम पंचायत द्वारा चलाई जा रही हैं.
इसके बाद कवासी लखमा ने सरकार से जानना चाहा कि जब चिंतलनार में कोई भी इतना बड़ा भवन नहीं है तो सरकार ये राशन दुकानें कहा चला रही है. लखमा ने कहा कि पुन्नूलाल मोहले कह रहे हैं कि वहां तीन महीने का राशन एक बार में ही रखवा दिया जाता है. यह किस तरह संभव हुआ है.
इसके बाद पुन्नुलाल मोहले ने कहा कि 4 जुलाई को ही पूरे मामले की जांच की जा चुकी है. फिर भी अगर विधायक कह रहे हैं तो उनकी उपस्थिति में भी जांच करवा ली जाएगी.