राष्ट्र

नीडो तानिया हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल

नई दिल्ली | एजेंसी: अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया (19) हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को यहां की एक अदालत में सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया.

सीबीआई ने अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी प्रीतम सिंह की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है जिसमें तीन किशोरों सहित सात को आरोपी बनाया है. जांच एजेंसी ने इन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, गैरकानूनी रूप से बंधक बनाने, समान इरादा, सबूत नष्ट करने और अजा/जजा (उत्पीड़न निषेध) अधिनियम के तहत आरोप लगाया है.

गैर इरादतन हत्या के लिए अधिकतम सजा 10 वर्ष कैद है.

गहन जांच के बाद सीबीआई ने पाया कि सातों लोग तानिया पर हमले में शामिल थे. हमले में घायल होने के कारण तानिया की बाद में मौत हो गई.

चार वयस्क आरोपियों फरमान, पवन, सुंदर और सन्नी उप्पल के खिलाफ सुनवाई अदालत में चलेगी जबकि तीन किशोरों के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में सुनवाई होगी.

error: Content is protected !!