बाज़ार

विदेशी पूंजी भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़ा

मुंबई | एजेंसी: देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) 25 अप्रैल, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 49.98 करोड़ डॉलर बढ़कर 309.913 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,918.9 अरब रुपये के बराबर है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी है. विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 49.32 करोड़ डॉलर बढ़कर 282.0294 अरब डॉलर हो गया, जो 17,236.6 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है.

आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 21.5668 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,296.2 अरब रुपये के बराबर है.

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 46 लाख डॉलर बढ़कर 4.4775 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 273.7 अरब रुपये के बराबर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.8393 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 112.4 अरब रुपये के बराबर है.

error: Content is protected !!