राष्ट्र

बिड़ला पर सीबीआई की सख्ती

नई दिल्ली | संवाददाता: कोयला आबंटन मामले में सीबीआई ने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

उनके अलावा नाल्को, बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारिख समेत 14 लोगों पर मामला दर्ज किया है. यह इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई 14वीं एफआईआर है.

मंगलवार को सीबीआई ने इन सभी पर धारा 120 बी के तहत आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने इन सभी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और झूठी वित्तीय जानकारी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में छापेमारी कार्यवाही कर रही है.

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने ओड़िशा में 10 नवंबर, 2005 को आवंटित किए गए तालाबीरा के दो कोयला ब्लॉकों को लेकर आदित्य बिड़ला समूह और समूह की कंपनी हिंडालको के प्रतिनिधि के तौर पर कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

error: Content is protected !!