प्रसंगवश

कैशलेस की आड़ में बड़ी लूट

नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: कैशलेस लेनदेन देश का सबसे बड़ा घोटाला बनने जा रहा है. जिससे पेटीएम तथा जिओ मनी जैसी कंपनियों को फायदा होने जा रहा है.

कभी किसी ने सोचा था कि महज 100 रुपयों से 2.5 लाख रुपये कमाये जा सकते हैं? इस सपने को कैशलेस लेनदेन साकार करने जा रहा है.

उदाहरण के तौर पर यदि 100 रुपये का नोट 1 लाख बार सर्कुलेट होता है तो भी उसकी कीमत 100 रुपये ही रहती है. लेकिन कैशलेस लेनदेन के माध्यम से यह यदि यही 100 रुपया 1 लाख बार सर्कुलेट होता है तो इससे 2.5 लाख रुपया कमाया जायेगा.

अब इस गणित को समझ लीजिये. कैशलेस लेनदेन पर 2.5% का टैक्स लगता है. इस तरह से 1 लाख बार 100 रुपये का कैशलेस लेनदेन करने पर 2.5 लाख रुपये का टैक्स का भुगतान पड़ेगा.

नोटबंदी, चीन और PAYTM करो

नोटबंदी से Paytm के भाग्य खुले

Paytm के एड में पीएम मोदी

PM की फोटो छापने पर 500/- जुर्माना

क्यों न चुनाव भी Cashless हो ?

यदि 1 लाख बार 100 रुपये का भुगतान किया गया तो उससे 2.5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि, कैशलेस लेनदेन हजारों रुपयों का होना वाला है.

एक और उदाहरण है यदि कोई सालभर में कैशलेस लेनदेन के माध्यम से 6 लाख रुपये खर्च करता है तो उस पर कंपनियां 15 हजार रुपये कमा लेगी.

इसे कहते हैं हर्रा लगे न फिटकरी फिर भी रंग चोखा.

error: Content is protected !!