छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 81 हज़ार मामले लंबित
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लंबित मामलों की संख्या 82 हज़ार को पार कर गई है. इस साल 31 जनवरी तक लंबित मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 82,376 तक पहुंच गया है.
केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लंबित सिविल मामलों की संख्या 52,537 है.
इसी तरह लंबित दांडिक मामलों की संख्या 29,839 है.
देश भर के उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों की बात करें तो देश में 4106187 सिविल मामले और 1568484 दांडिक मामले लंबित हैं. इस तरह अलग-अलग हाईकोर्ट में कुल लंबित मामलों की संख्या 5674671 है.
कई मामले 10 साल पार
छत्तीसगढ़ में 1238 सिविल और 3706 दांडिक मामले ऐसे हैं, जो 10 सालों से भी अधिक समय से लंबित हैं.
11632 सिविल और 7789 दांडिक मामले पिछले 5 से 10 वर्ष से लंबित हैं.
राज्य के हाईकोर्ट में 40002 सिविल और 18412 दांडिक मामले ऐसे हैं, जो पांच वर्ष से कम समय से लंबित हैं.