भारती के खिलाफ जांच महिला अधिकारी को
नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के रात्रि गश्ती के दौरान यूगांडाई महिलाओं पर हुए कथित हमले की जांच नए पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “दिल्ली के कानून मंत्री और आप के समर्थकों द्वारा चार यूगांडाई महिलाओं पर किए गए हमले की जांच एक महिला उपनिरीक्षक करेगी.”
16 जनवरी की रात हमले का शिकार हुई चारों यूगांडाई महिलाओं ने मंगलवार को एक दंडाधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज करा दिया.
‘देह व्यापार और नशे का कारोबार करने वाले रैकेट’ और दहेज प्रताड़ना के एक मामले में मंत्री स्तर से शिकायत के बावजूद निष्क्रियता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के आंदोलन के आगे झुकते हुए सरकार ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ को छुट्टी पर भेज दिया है.
अधिकारी ने बताया कि इसे देखते हुए मामले की जांच महरौली पुलिस को सौंप दी गई है.