तुर्की: विस्फोट में 28 की मौत
अंकारा | समाचार डेस्क: तुर्की की राजधानी अंकारा में बुधवार को सेना को लक्षित कर एक कार को बम से उड़ा दिया गया. इस विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गई और अन्य 61 लोग घायल हुए हैं.
उप प्रधानमंत्री नुमान कुर्तुलमुस के अनुसार, सरकार को फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि हमले को किसने अंजाम दिया.
कुर्तुलमुस ने पुष्टि की कि बम विस्फोट कार में हुआ, जिसके जरिए उन सैन्य वाहनों को निशाना बनाया गया जिसमें सशस्त्रबल के अधिकारी सवार थे.
उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों की धरपकड़ करने का संकल्प लिया और कहा, “हमें फिलहाल इस हमले के साजिशकर्ताओं की जानकारी नहीं है. इस हमले ने केवल हमारे सैन्य अधिकारियों बल्कि हमारे पूरे देश को निशाना बनाया है.”
कुर्तुलमुस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तुर्की का साथ देने की बात कही है.