राष्ट्र

रत्नागिरी में पुल से गिरी बस, 36 की मौत

मुंबई | संवाददाता: गोवा-मुंबई राजमार्ग पर रत्नागिरी में बस के नदी में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गये. तटीय कोंकण इलाके के रत्नागिरी जिले में एक निजी लग्जरी बस के नदी में गिर जाने के कारण 36 लोगों की मौत हो गयी है और 15 लोग घायल हैं, इनमें 9 की हालत गंभीर है.

घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि तड़के 3. 30 बजे के करीब रत्नागिरी जिले के खेड़ के निकट, बस जगबुडी नदी में जा गिरी. पुलिस के अनुसार गोवा-मुंबई राजमार्ग पर पुल पार करते हुए बस नदी में गिर गई.

ये बस गोवा से मुंबई जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में कुछ विदेशी नागरिक भी सवार थे जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है. ये बस महाकाली ट्रेवल्स की है. इलाके के एसपी दीपक पांडे ने बताया कि 54 सीटर यह बस गोवा से मुंबई जा रही थी. खेड़ा के पास छोटे से पुल से गुजर रही थी और पूल से टकराकर नदी में गिर गई है.

error: Content is protected !!