पास-पड़ोस

महाराष्ट्र: तेल टैंकर विस्फोट में 7 की मौत

ठाणे | एजेंसी: अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक पेट्रो रसायन टैंक के पलट जाने के बाद उसमें विस्फोट हो गया और आग लग गई. इस दुर्घटना में कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए.

अधिकारियों ने कहा कि राजमार्ग पर अपराह्न् लगभग 2.30 बजे अज्ञात पेट्रो-रसायन ले जा रहा टैंकर फिसल कर पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, और उसमें आग लग गई.

कासा पुलिस थाने की पुलिस अधिकारी प्रीति पाटिल ने कहा कि धू धू कर जल रहे टैंकर पलट गया और इस दौरान लगभग 10 अन्य वाहनों को भी टक्कर मारा.

आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पास में स्थित एक रेस्तरां औ कुछ छोटी दुकानें टैंकर से निकल रही लपटों के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं.

अग्निशमन और पुलिस की टीमें बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंची. चरोती चुंगी चौकी के पास राजमार्ग के दोनों तरफ भारी जाम लग गया. राजमार्ग का एक तरफ का हिस्सा शाम छह बजे तक यातायात के लिए किसी तरह साफ किया जा सका.

मृतकों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं, उनमें से कई इस कदर जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है.

error: Content is protected !!