पहली बुलेट ट्रेन गुजरात को
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को कहा कि पहली बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर शुरू की जाएगी, जिसके लिए कई व्यवहार्यता अध्ययन किए जा चुके हैं.
गौड़ा ने लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए कहा, “भारतीय रेलवे देश की जनता के बुलेट ट्रेन के सपने को साकार करने की प्रक्रिया में है. इस तरह की पहली रेल परियोजना मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर शुरू होगी.”
गौड़ा ने परियोजनाओं के लिए अधोसंरचना विकास हेतु 100 करोड़ रुपये के प्रावधान का प्रस्ताव किया.
गौड़ा ने कहा, “बुलेट ट्रेन परियोजनाओं के लिए अधोसंरचना सुधार की आवश्यकता है और इसके लिए प्रारंभिक 100 करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान का प्रस्ताव किया जाता है.”
गौड़ा ने कहा कि बुलेट ट्रेन के अन्य प्रस्तावित मार्गो में दिल्ली-आगरा, दिल्ली-चंडीगढ़, मैसूर-बेंगलुरू-चेन्नई, मुंबई-गोवा और हैदराबाद-सिकंदराबाद शामिल हैं.
गौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हीरक चतुर्भुज के विचार का भी जिक्र किया, जिसका लक्ष्य देश के चार महानगरों को तीव्र रफ्तार रेलगाड़ियों से जोड़ना है. इन मार्गो पर रेलगाड़ियों की गति 160 किलोमीटर-200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.