विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 14 बैठकें प्रस्तावित हैं.
उम्मीद की जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे. 17 दिसंबर 2018 को भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं.
सत्र के शुरुआती दिन राज्यपाल का भाषण होगा, जिसके अगले दिन सरकार विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर सकती है.
हालांकि इस सत्र में 7 से 12 मार्च तक होली अवकाश रहेगा और इस दौरान सदन की कार्यवाही बंद रहेगी.
पिछले साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक लाख 4 हजार 603 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. इस बार यह आंकड़ा एक लाख 8 हज़ार करोड़ के आंकड़े को पार कर सकता है. बजट में गैस की क़ीमत कम करने पर भी विचार की संभावना जताई जा रही है.
माना जा रहा है कि चुनावी साल में बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं. धान पर बोनस बढ़ाये जाने की संभावना तो है ही, अनियमित कर्मचारियों को नियमित भी करने की घोषणा की जा सकती है.
इसके अलावा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के साथ-साथ रुरल इंडस्ट्रियल पार्क पर भी नये बजट में और अदिक धन के प्रावधान की उम्मीद जताई जा रही है.