खेलराष्ट्र

मोदी मैच देखने जायेंगे ब्राजील ?

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फुटबाल का विश्व कप मैच देखने का निमंत्रण दिया है. गौरतलब है कि यह मैच रियो डी जनेरियो के ऐस्टाडियो मैराकाना में 14 जुलाई को होगा.

पीएमओ सूत्रों ने इस निमंत्रण की पुष्टि की है परन्तु यह नहीं बताया है कि मोदी विश्व कप का फायनल देखने जायेंगे कि नहीं. अगर मोदी फाइनल मुकाबला देखने जाते हैं तो वहां उन्हें रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिन फिंग और साउथ अफ्रीका के प्रेजिडेंट जैकब जुमा भी मिलेंगे.

ज्ञात हो कि ब्राजील में 15 से 17 जुलाई को ब्रिक्स देशों की बैठक होनी है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाना है. ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन तथा साऊथ अफ्रीका शामिल हैं.

वैसे ब्रिक्स सम्मेलन इस वर्ष मार्च माह में होना था परन्तु चीन के आग्रह करने से इसे फीफा फायनल मैच के साथ जोड़ा गया है. चीन के राष्ट्रपति फुटबाल के प्रेमी हैं तथा ऐसा करने से वे विश्व कप का भी आनंद उठा सकते हैं.

error: Content is protected !!