खेल

फीफा का दावेदार है ब्राजील: लोउ

रियो डी जेनेरियो | एजेंसी: जर्मनी के कोच विंसेंट लोउ के मुताबिक ब्राजील12 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप के खिताब का सबसे तगड़ा दावेदार है. अपने खिलाड़ियों के साथ रविवार को ब्राजील पहुंचने के बाद लोउ ने कहा कि ब्राजील को घरेलू हालात में खेलने का फायदा मिलेगा.

लोउ ने लुइस फिलिप स्कोलारी की ब्राजीली टीम की तुलना अपनी टीम से करने के इंकार कर दिया, जो 2006 में अपनी मेजबानी में सेमीफाइनल में इटली के हाथों हार गई थी.

लाउ ने कहा, “हम पूरे टूर्नामेंट में एक तरह के उत्साह के बीच खेले. यही कारण था कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे लेकिन ब्राजील में हालात अलग है. यह टीम हर किसी की पसंदीदा है.”

बकौल लोउ, “हमने 2006 में सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने देश के प्रशंसकों को अच्छा तोहफा दिया था और उनकी अपेक्षाओं को बढ़ाया था लेकिन ब्राजीली टीम से हर कोई खिताब की उम्मीद कर रहा है और उसे बस इस उम्मीद पर खरा उतरना है.”

उल्लेखनीय है कि विश्व कप का आयोजन 12 जून से 13 जुलाई के बीच ब्रालीज के 12 शहरों में होगा. ब्राजील ने अब तक सबसे अधिक छह बार यह खिताब जीता है.

error: Content is protected !!